December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले 4 लाख लोगों के लिए राहत भरी खबर है। पेयजल संकट से जूझने वाले इन मोहल्लों में 8.90 करोड़ रुपए से जलापूर्ति की स्थिति सुधरेगी। 15वें वित्त आयोग के मद से छह नए नलकूप बनाए जाएंगे। वहीं आठ नलकूपों की रिबोरिंग की जाएगी। नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने जलकल के प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए टेंडर निकाले जाने की स्वीकृति दे दी है।खास बात यह है कि जिन इलाकों में ये नलकूप स्थापित किए जाने हैं अथवा रिबोर होने हैं वहां की आबादी को या तो लो प्रेशर से पानी मिल रहा है या मिल ही नहीं रहा। इससे निजात के लिए जलकल ने प्रस्ताव तैयार किया था। नगर आयुक्त ने इन कार्यों को पंद्रहवें वित्त आयोग के मद में रखने के निर्देश दिए थे। हर नलकूप से कम से कम 25 हजार की आबादी को पीने का पानी मिल सकेगा। चौदह नलकूप स्थापित और रिबोर होने से कम से कम चार लाख की आबादी दो माह के भीतर राहत महसूस करेगी। जलकल जीएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शहर के कई इलाकों में पेयजल संकट से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए 6 नलकूप नए स्थापित होंगे जबकि 8 रिबोर होंगे। इसका टेंडर जारी करने की स्वीकृति नगर आयुक्त ने दे दी है। ये कार्य पंद्रहवें वित्त आयोग के मद से होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *