December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा गांव में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पत्नी ने अवैध संबंधों के चलते प्रेमी और वकील के साथ मिलकर पति को समझौते के लिए झांसा देकर वकील के घर पर बुलाया। इसके बाद कमरे में शिक्षक पति को बंद किया और पेट्रोल डालकर फूंक दिया। मरने से पहले शिक्षक ने खुद परिवार को फोन पर जानकारी दी, लेकिन जब तक परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची शिक्षक की मौत हो गई। पुलिस, फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। एक टीम आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। फतेहपुर के देवरी जाफरगंज में रहने वाले दयाराम सोनकर (48 वर्ष) शिक्षक थे। दयाराम कानपुर देहात रसधान के ग्राम विकास इंटर कॉलेज में समाज शास्त्र विषय के शिक्षक थे। उनकी शादी 2009 में फतेहपुर के भैंसोली बकेवर जहानाबाद निवासी संगीता देवी से शादी हुई थी, लेकिन संगीता का बिधनू के हरबसपुर निवासी ढाबा संचालक पवन से अवैध संबंध थे। शिक्षक ने 24 सितंबर 2023 को दोनों को रंगेहाथों पकड़ लिया था। इसके बाद से दोनों अलग रहते थे। मामला थाना और फिर कोर्ट तक पहुंच गया था। पत्नी से विवाद के बाद दयाराम सचेंडी के रायपुर में छोटे भाई अनुज के साथ उसकी ससुराल में रहते थे। अनुज ने बताया कि रविवार को भाभी संगीता और उनके वकील संजीव कुमार ने दोनों के बीच समझौते की बात को लेकर पनकी के पतरसा गांव में बुलाया था। साजिश के तहत वकील के घर में आने के बाद तीनों ने मिलकर कमरा बाहर से बंद कर दिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस दौरान शिक्षक ने घर पर फोन करके पूरे मामले की जानकारी देते हुए बचाने की गुहार लगाई। लेकिन जब तक परिवार के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची शिक्षक की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पनकी थाने की पुलिस, एसीपी पनकी टीबी सिंह, एडीसीपी आकाश पटेल और डीसीपी विजय ढुल मौके पर जांच करने पहुंचे। पुलिस ने छापेमारी करके थोड़ी देर में ही अधिवक्ता संजीव को हिरासत में लिया है। प्राथमिक पूछताछ और पुलिस की जांच में सभी आरोप सही पाए गए हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर पनकी पुलिस ने अधिवक्ता संजीव, उसकी पत्नी संगीता और एक अन्य व्यक्ति पवन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि वकील संजीव कुमार पनकी थाना क्षेत्र के पतरसा में ही एक निजी स्कूल चलाते हैं। इसके साथ ही वहीं एक प्लॉट पर अपनी अय्याशी के लिए कमरा भी बना रखा है। जहां पर शिक्षक को बातचीत के लिए बुलाया गया और साजिश के तहत जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। वारदात के बाद से वकील, मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी की हैवानियत देखकर इलाके के लोग भी सहमे हुए हैं। पूछताछ के दौरान आसपास के लोगों ने बताया कि कमरे के अंदर से चीखने की आवाज आ रही थी। बाहर से वकील समेत अन्य लोग खिड़की से और दरवाजे के नीचे व खिड़की से अंदर पेट्रोल डालते रहे। इससे शिक्षक की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शिक्षक का शव पड़ा हुआ था। जांच में सामने आया कि वकील ने जहां पर समझौते के लिए बुलाया था वहां पर परिवार के साथ नहीं रहता है। एक प्लॉट में कमरा बना रखा था और चारों तरफ बाउंड्री व गार्डन है। प्लानिंग के तहत वकील ने शिक्षक को कानपुर के पनकी गोपालपुर में मिलने के लिया बुलाया और जिंदा फूंक कर हत्या कर दी। पूछताछ के दौरान वकील बार-बार अपना बयान बदलता रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *