
संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह ने भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। घाटमपुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुर में ग्राम प्रधान विमल सचान व ग्राम पंचायत अधिकारी ओम नारायण के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम गांव प्राथमिक विद्यालय में आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख इंद्रजीत सिंह राजावत ने पहुंच कर अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसमें सीधा गांव के लोगों को लाभ मिल रहा है। चाहे वह उज्जवला योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना ऐसी दर्जनों योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। जिनका सीधे लाभ जनता को मिल रहा है। इस वर्ष होने वाले लोकसभा में इसका सीधा लाभ भाजपा को मिलने वाला है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में पुनः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाए जाने की लोगों से अपील की। इस दौरान यहां पर विमल सचान ग्राम प्रधान गोपालपुर, राजा सचान, शोभित अवस्थी, ग्राम पंचायत अधिकारी ओम नारायण समेत अन्य लोग मौजूद रहे।