December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में नगर निगम द्वारा संचालित वाहन पार्किंग को दोबारा शुरू करने की तैयारी की जा रही है। नगर निगम ने इसको लेकर सर्वे भी शुरू कर दिया है। पार्किंग में बैठने, ड्रिंकिंग वाटर और शौचालय की व्यवस्था न होने से इन पर रोक लगा दी गई थी। अटल घाट और नगर निगम मुख्यालय में ही पार्किंग संचालित हो रही थी। बाकी अन्य 17 जगह कोर्ट से स्टे लेकर पार्किंग का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा सभी पार्किंग अवैध रूप से संचालित हो रही हैं। नगर निगम ने अब नए सिरे से पार्किंग को नियमानुसार डेवलप करके उठाने का प्लान बनाया है। जोनल अधिकारियों ने छह जोन में अभी तक 47 स्थल चयनित किए हैं। इनमें से अंतिम 43 चयनित स्थलों पर पार्किंग बनाने की योजना है। शहर में बंद किए गए पार्किंग स्थलों को नगर निगम जल्द ही फिर शुरू करने की तैयारी में है। पार्किंग स्थलों में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अपर नगर आयुक्त आवेश खान ने पहल शुरू की है। टायलेट, पानी की व्यवस्था के साथ ही टिन शेड के साथ पार्किंग स्थलों को डेवलप किया जाएगा। वहीं स्मार्ट सिटी के तहत स्मार्ट पार्किंग बनाई गई थी, इसमें 8 से 10 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन पार्किंग बंद होने से व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है।इससे पहले नगर निगम अगस्त 2021 तक शहर में 44 पार्किंग स्थल को संचालित कर रहा था। इन पार्किंग स्थलों की जांच की गई तो पाया गया कि इनमें से 42 में पानी, टिनशेड, टायलेट की कोई सुविधा नहीं है। सिर्फ अटल घाट और नगर निगम स्थित पार्किंग स्थल पर ही इनकी व्यवस्थाएं हैं। इसके बाद 17 जगहों पर संचालित पार्किंगों पर पार्किंग संचालक कोर्ट से स्टे ले आए, जो अब भी संचालित हो रही हैं। नगर निगम अब कोर्ट से स्टे को हटवाने के लिये प्रार्थना पत्र देगा ताकि नियमानुसार पार्किंग संचालित की जा सकें। भार्गव नर्सिंग होम, नवीन मार्केट, कृष्णा टावर, नाला रोड, बिरहाना रोड चेस्ट क्लीनिक, डफरिन अस्पताल के पीछे, पीडब्ल्यूडी कार्यालय सिविल लाइंस, पीपीएम अस्पताल, मंदाकिनी होटल साकेत नगर, स्टेट बैंक नौबस्ता, मधुलोक नर्सिंग होम, वी मार्ट साकेत नगर, शिवाजी इंटर कालेज केशव नगर, गौशाला चौराहा, रीयल चिल्ड्रेन हास्पिटल पार्किंग को शुरू करने की तैयारी है। इसके अलावा स्पंदन हास्पिटल, वी मार्ट नौबस्ता, आइडीबीआइ नौबस्ता, डा. संदीप मिश्रा क्लीनिक नौबस्ता, स्टेट बैंक वसंत विहार, म्युजिकल फाउंटेन पार्क, सोसाइटी मोटर्स, कालेज ऑफ मैनेजमेंट, मर्चेंट चैंबर, वोडाफोन कार्यालय सिविल लाइन, पदम टावर, एक्सेल हास्पिटल, आभा नर्सिंग होम, मधुराज नर्सिंग होम, आरके देवी हास्पिटल, रीजेंसी रीनल साइंस सेंटर, गैस्ट्रोलीवर अस्पताल, चांदनी नर्सिंग होम, राजीव वाटिका, तुलसी उपवन, लाजपत भवन, आरएसपीएल लिमिटेड, लोहिया स्टार लिंगर, विशाल मेगा मार्ट में भी पार्किंग शुरू होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *