संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दिव्यांग वृद्धा से दुष्कर्म करने के आरोपी नशेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बीते रविवार का है। भतीजे ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़िता से मुलाकात कर जानकारी जुटाई थी। गांव निवासी पीड़िता के बेटे ने बताया था कि वह मजदूरी करता है। पिता, बड़े भाई और भाभी का देहांत हो चुका है। घर पर 65 वर्षीय बुजुर्ग दिव्यांग मां और दिवंगत भाई का नाबालिग बेटा रहता है। बताया कि रविवार को वह कानपुर में मजदूरी करने गया था। घर पर मां और भतीजा था। उनको गांव से थोड़ा बाहर कालोनी मिली है, जिसमें परिवार रहता है। मंगलवार शाम भतीजा गांव में कहीं गया था। इस दौरान गांव का ही दिनेश घर के बाहर नशे में गाली गलौज करने लगा। मां ने डांटा तो वह घर में घुस आया। अंदर से कुंडी बंद करके दुष्कर्म किया। बताया कि दिव्यांग होने की वजह से मां बाहर नहीं भाग सकी। शोर मचाने पर आरोपित दिनेश ने उन पर हमला किया। उनके चेहरे व अन्य जगह नोंचने के निशान हैं। इसी बीच उनका भतीजा गांव के अन्य दोस्तों के साथ आ गया। दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर खटखटाया तो आरोपित भाग निकला। मामले में पुलिस ने भतीजे मेन पाल की तहरीर पर दिनेश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित वृद्धा का मेडिकल कराया था। न्यायालय के समक्ष बयान कराए गए थे। इस मामले में इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि नंदना चौकी इंचार्ज आशीष कुमार ने आरोपित दिनेश को भड़ौली चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है।