March 17, 2025

संवाददाता।
कानपुर। नगर के चकेरी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से नकदी और गहने बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक चकेरी थाना क्षेत्र के स्वीट हाउस संचालक के घर भी इन्हीं चोरों ने घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। चकेरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते दिनों चोरी की तीन घटनाएं हुईं। डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने बताया की चोरियों का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया था। इसके बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को जीटी रोड स्थित त्रिमूर्ति मंदिर के सामने गांधीग्राम से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपनी पहचान कल्याणपुर पुराना शिवली रोड, मूल रूप से कानपुर देहात निवासी राजेंद्र उर्फ राजू कटियार, अहिरवा निवासी अजय सिंह, बर्रा निवासी जैकी, अंबेडकरनगर के जलालपुर निवासी रवि गुप्ता और कल्याणपुर पुराना शिवली रोड निवासी विनीत कुमार कटियार के रूप में बताई। आरोपियों ने बताया कि 27 सितंबर को अहिरवा में स्वीट हाउस संचालक के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर नकदी व गहने समेत 23 लाख रुपए पर हाथ साफ किया था। इसके साथ 22 जुलाई को उन्होंने चकेरी के पाली रोड पर अविनाश त्रिपाठी के मेडिकल स्टोर में भी 20,000 रुपए और बीपी मशीन चुराई थी। 23 अगस्त को पीएसी मोड़ पर शरद जायसवाल के प्रोविजनल स्टोर में भी चोरी की थी। आरोपियों ने बताया कि दिन में ई रिक्शा से घूम कर रेकी करते थे। बाद में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 7,50,000 हजार और चोरी के गहने बरामद किए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *