December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में पांच दिन पहले जेल से छूटा बर्रा का गैंगस्टर फिर से सक्रिय हो गया और अपना दल एस की रैली में हमला कर दिया। पहले पथराव किया इसके बाद आगे रैली को रोककर पदाधिकारियों संग मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पूरी वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। बर्रा पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ हत्या का प्रयास और बलवा समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। जरौली फेस वन में रहने वाले आलोक कुमार अपना दल एस के नगर महासचिव हैं। आलोक ने बताया कि रविवार को वह कार्यकर्ताओं संग बाइक व कारों से संदेश यात्रा निकाल कर किदवई नगर स्थित पार्टी के कार्यालय जा रहे थे। रैली बर्रा सी ब्लॉक में पहुंची ही थी कि गैंगस्टर अजय ठाकुर अपने साथियों अर्पित ठाकुर, शिवांश ठाकुर, अभय भदौरिया, टोबो तिवारी, साहिल सोनकर, गौतम मोगा संग गाली गलौज करने लगा। इसके बाद रैली में शामिल युवकों पर पथराव कर दिया। जिससे रैली में भगदड़ मच गई। इसके बाद गैंगस्टर ने साथियों संग बर्रा सात के पास रैली को घेर कर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले के दौरान रैली में शामिल सर्वेश शुक्ला, आर्यन कटियार समेत चार लोग घायल हो गए। एक दर्जन से ज्यादा बाइक व कारें क्षतिग्रस्त हो गईं। गैंगस्टर के कारनामे के बाद एडीसीपी अंकिता शर्मा, एसीपी नौबस्ता आशुतोष कुमार व बर्रा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले गैंगस्टर अपने गैंग के साथ फरार हो गया। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि अजय ठाकुर का पीड़ित पक्ष से पुराना विवाद है, जिस कारण वह रंजिश रखता है। गैंगस्टर व उसके साथियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। आरोपियों की तलाश में दो टीमे लगी हुई हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *