December 3, 2024

जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट।

संवाददाता।
कानपुर। नगर में महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा। यहां पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के दिशा-निर्देश पर पुलिस अधिकारी सतर्क रहे। नरवल व महाराजपुर थाना क्षेत्र के अधिकारी व पुलिसकर्मी सुबह से गश्त कर रहे थे। नरवल थाना क्षेत्र में नरवल इंस्पेक्टर केशव तिवारी व महाराजपुर थाना क्षेत्र में महाराजपुर थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पुलिस बल के साथ गश्त किया।  ज्ञानवापी परिसर के व्यासजी के तहखाने में पूजा का अधिकार हिंदू पक्ष को मिलने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर शुक्रवार को सुबह से पुलिस अलर्ट मोड में है। महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बा में थानाध्यक्ष अभिषेक शुक्ला ने पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से रहने की अपील की। यहां किसी भी प्रकार की अराजकता न फैले इसलिए साइबर सेल व एलआईयू की टीम सतर्क रही। गश्त के दौरान सन्दिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ भी की। एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों पर और पुलिस के अनुभव के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि अफवाहों पर किसी प्रकार का ध्यान न दें। अराजकता फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *