December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में एक सप्ताह पहले जमानत पर छूटा हिस्ट्रीशीटर एक बार फिर कानपुर पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है। दबंग अजय ठाकुर ने जेल से छूटते ही पहले अपना दल एस की रैली पर पथराव किया और फिर एक नाबालिग का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी है। शातिर के खिलाफ डीसीपी साउथ ने 25 हजार का इनाम घोषित किया है। उसकी अरेस्टिंग के लिए बर्रा थाने की पुलिस और क्राइमब्रांच को लगाया गया है। सत्ता का संरक्षण होने के चलते शातिर अजय पर 28 की उम्र में 26 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं।जरौली निवासी हिस्ट्रीशीटर अजय ठाकुर पर रविवार को अपने साथियों अभय भदौरिया, अर्पित ठाकुर, शिवांग, अभय, टोबो समेत आठ लोगों के मिलकर अपना दल (एस) की रैली पर पथराव किया। इसके बाद इलाके के सर्वेश शुक्ला और उसके दोस्त आर्यन कटियार का सिर फोड़ दिया था। मामले में सभी आरोपितों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज है। इस बीच, मंगलवार रात 13 वर्षीय किशोरी का अश्लील वीडियो बनाकर रुपये मांगने व मारपीट करने के मामले में भी अजय ठाकुर गैंग पर एफआईआर दर्ज कराई। जेल से छूटने के बाद ही ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देने के बाद बर्रा पुलिस हरकत में आई और दोनों मामलों में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। अब बर्रा पुलिस ने शातिर अजय ठाकुर के पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है। शातिर की तलाश में क्राइम ब्रांच और पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। जांच के दौरान उसकी लोकेशन कर्नाटक में मिली है। लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार ने बताया कि अजय ठाकुर की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही अजय ठाकुर पर गैंगस्टर समेत अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। बर्रा थाने में दो मुकदमे दर्ज होने के बाद बुधवार को अजय ठाकुर ने अपना एक वीडियो फेसबुक पर जारी किया। इसमें उसने बताया कि जिन तारीखों (13 जनवरी) में किशोरी का वीडियो बनाने या मारपीट कर रुपये मांगने का जिक्र किया गया है, तब वह जेल में बंद था। वह 22 जनवरी को जमानत पर छूटा है। ऐसे में उसे फंसाया जा रहा है। वीडियो प्रचलित होने पर बुधवार को डीसीपी दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने अजय के खिलाफ 25 हजार का इनाम घोषित किया। वहीं, इस वीडियो पर डीसीपी साउथ ने बताया कि अजय पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने व ब्लैकमेल करने का आरोप है। न कि वीडियो बनाने का आरोप है। जिस किशोरी ने अजय पर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए बर्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में यह भी आरोप लगाया है कि बर्रा थाने की यादव मार्केट चौकी प्रभारी अजय ठाकुर को संरक्षण दे रहे हैं। अजय की शिकायत करने के बाद यादव मार्केट चौकी इंचार्ज ने उसका घर खाली करा दिया था। इसके बाद एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा से शिकायत के बाद मामले में कार्रवाई हुई। इसके बाद भी अफसरों ने दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। बर्रा थाना प्रभारी की मानें तो अजय ठाकुर की उम्र 28 साल है। उसके खिलाफ 26 गंभीर मुकदमें दर्ज हैं। इसमें हत्या का प्रयास, लूट, रेप, रंगदारी वसूलना, छेड़खानी समेत अन्य गंभीर मामले शामिल हैं। इसके बाद भी वह जेल से बाहर रहने पर भाजपा नेताओं की बैठकों में शामिल होता है। धमक बनाने के लिए लगातार अपने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सत्ताधारी नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *