December 12, 2024

नाबालिगों को नशे का आदी बनाकर,कराई जाती है मादक पदार्थों की बिक्री और चोरियां।

गैंग का पीड़ित सदस्य साहब पुत्र शकील अहमद

.

.

संवाददाता।


कानपुर। नगर के बेकन गंज थाना क्षेत्र में गोरा कब्रिस्तान में हो रहे कारनामो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि नाबालिगों से गोरा कब्रिस्तान में मादक पदार्थों की बिक्री कराई जा रही है साथ मे अवैध असलहे की भी बिक्री हो रही है। पूरा दिन गोरा कब्रिस्तान में इसी प्रकार से गौकशी, अवैध असलहे, चरस, गांजा आदि की बिक्री का स्थान बना रहता है। वायरल वीडियो में जो शख्स मुख्य रूप से दिख रहा है जांच पड़ताल के बाद पता चला है कि उसका नाम साहब पुत्र शकील अहमद है। इसकी गोरा कब्रिस्तान की आपराधिक घटनाओं में बहुत बार भूमिका रही है। स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ये वहां पर कल्लू केला नाम के गैंगस्टर के लिए काम करता था जिसके उत्पीड़न से परेशान होकर विद्रोह पर उतर आया है क्योंकि इसको एक लाख रुपये उसकी जरूरत पर किसी अन्य सदस्य से दिलवाए गये थे अब उसका साथ अपराधों में न देने पर दबाव बनाया जा रहा है। गैंगस्टर कल्लू केला गोरा कब्रिस्तान में बहुत प्रसिद्ध है। मिली जानकारी के अनुसार इसके पिता इसकी सभी आपराधिक घटनाओं में इसका साथ देते है और वो भी अहम भूमिका निभाता है। हाल ही में वायरल वीडियो में बताया जा रहा है की नाबालिग बच्चो का भविष्य खराब करा जा रहा है। उन पढ़ने लिखने वाले बच्चो को नशे का आदी बनाकर उनसे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री कराई जा रही है। वो बच्चे जो पढ़ लिखकर उच्च पदों पर नौकरी कर सकते है अपना भविष्य सुधार सकते है अपने माता-पिता का नाम रौशन कर सकते है राष्ट्र का नाम रौशन कर सकते है उन बच्चो को ये कल्लू केला नामक अपराधी नशे का आदी बनाकर उनसे गैरकानूनी काम करवा रहा है। उन बच्चो को अपनी गैंग में रखकर उनको नशा कराता है और फिर उनसे दिनभर मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी कराता है। कल्लू केला, अपने गिरोह के साथ रात में मछरिया थाना क्षेत्र नौबस्ता चला जाता है। जहां पर एक किराए के ठिकाने में रहता है, कल्लू केला अपने गिरोह में कम उम्र के बच्चो को भर्ती कराता है, उन्हें नशीले पदार्थों से परिचित कराकर चोरी और डकैतियों को बड़े आराम से अंजाम दे देता है। कल्लू केला की भूमिका, गंभीर आपराधिक मामलों में सक्रिय रूप से है। वीडियो में न केवल उसके दुस्साहसिक अपराधों को उजागर करा गया है, बल्कि उसकी निर्लज्जता को भी दर्शाया गया है। कुख्यात घटनाओं में, कल्लू केला के पिता शाबान के बारे में कहा जाता है कि वो अपने बेटे के आपराधिक प्रयासों का खुलेआम समर्थन करता है। अप्रैल 2022 में कल्लू केला ने खुलेआम आपराधिक गतिविधियों में शामिल फैसल नामक व्यक्ति को निशाना बनाया और बेकनगंज में रेलवे ट्रैक पर गोलियां चलाईं। जैसे ही खबर स्थानीय लोगों तक पहुंची, पुलिस पहुंची, लेकिन कल्लू केला और उसके दोनों साथी भागने में सफल रहे। सूत्र बताते हैं कि कल्लू केला के पिता शाबान इन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इन कृत्यों को अंजाम देने के निर्देश देते हैं। कथित तौर पर, उसे कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों का संरक्षण प्राप्त है, जिससे स्थिति और जटिल हो गई है। क्षेत्र के निवासी यह सवाल कर रहे हैं कि उनके घरों में रात को चोरियां भी होती है वो लोग घरों को अकेला छोड़कर कही बाहर जा नही सकते आजतक कई घरों में चोरियां हो चुकी है जिसमे अभी ईद के वक्त एक घर मे लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया उन लोगों ने चौकी में सूचना भी दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट , समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए इन आपराधिक माफियाओं के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कब करेगा? गोरा कब्रिस्तान और उसके आसपास में शांति व्यवस्था बहाल करने के लिए इस गिरोह पर कब कार्रवाई की होगी? समुदाय उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा है जब अपराधियों को उनके कार्यों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उन्हें सजा दी जाएगी। 

वीडियो ब्यानकर्ता द्वारा उपलब्ध कराई गई गैंग के कुछ सदस्यों की तस्वीरे ⬇️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *