July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा कटरी में  घड़ियाल दिखने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। यहां गंगा की रेती में खेती करने वाले डरे हुए हैं। एक सप्ताह पहले गंगा में गए एक किसान पर घड़ियाल ने हमला भी कर दिया था। बड़ी मुश्किल से किसान घड़ियाल के चंगुल से बच पाया।  डोमनपुर के मजरा टेढ़ियन गांव के सामने गंगा में पिछले एक सप्ताह से एक भारी भरकम घड़ियाल देखा जा रहा है, जो दिन में पानी से निकलकर बाहर रेती पर आ जाता है। बीते दिनों डोमनपुर के मजरा गौशाला निवासी मोहन रेती में खेती के लिए गया था। इसी दौरान वह नहाने के लिए गंगा में उतर गया तभी घड़ियाल ने उसका पैर पकड़ लिया और खींचकर पानी में ले जाने लगा। मोहन ने बताया कि बड़ी मुश्किल से वह घड़ियाल से अपनी जान बचा पाया। उसके बाद से आसपास के गांवों में दहशत है। जहां पर घड़ियाल देखा जा रहा है, वहीं से थोड़ी दूर पर किसान रेती पर खेती करते हैं। रेती में सब्जियों की खेती करने वाले किसान निशांत, शोभित, राजेंद्र, शिवबहादुर आदि ने बताया कि शाम ढलने से पहले ही हम लोग गंगा कटरी छोड़ देते हैं। दिन में भी काम करते समय निगरानी की जाती है। वहीं सिकठिया जिला पंचायत सदस्य कमलेश निषाद ने भी ग्रामीणों के साथ पहुंचकर घड़ियाल को देखा।  जब वन विभाग के डिप्टी रेंजर अधिकारी अनिल सिंह तोमर से इस सम्बंध में बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले की जानकारी नहीं है। जानकारी कर वन विभाग की एक टीम मौके पर भेजी जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News