संवाददाता।
कानपुर। नगर में केडीए 2694 पीएम आवासों को लाभार्थियों को सौंपने जा रहा है। शताब्दी नगर और जवाहरपुरम योजना में बने भवनों के लिये 6478 पात्र आवेदकों को चयनित किया गया है। केडीए इन भवनों को लॉटरी के माध्यम से देगा। इसके लिए पनकी के शताब्दी नगर स्टेडियम में 24 और 27 जनवरी को लॉटरी का आयोजन करने जा रहा है। केडीए वीसी विशाख जी के निर्देशन में शताब्दी नगर योजना एवं जवाहरपुरम योजना में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के भवन आवंटन की प्रक्रिया होगी। शताब्दी नगर के 1152 फ्लैट के लिए आज सुबह 11 बजे से लॉटरी का आयोजन होगा। वहीं, जवाहरपुरम के 1542 भवनों के लिए शनिवार को सुबह से लॉटरी डाली जाएगी। केडीए वीसी ने बताया कि शताब्दी नगर योजना के 1152 फ्लैट के आवंटन के लिए 4663 पात्र आवेदकों के बीच लॉटरी डाली जाएगी। वहीं, 27 को जवाहरपुरम योजना के 1542 फ्लैट के आवंटन के लिए पात्र 1815 आवेदकों के मध्य लॉटरी डाली जाएगी। केडीए वीसी ने बताया कि कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अन्तर्गत भवनों का निर्माण कराया जा रहा है। भवनों के आवंटन के लिए प्राधिकरण द्वारा विज्ञापन आमंत्रित किए गए थे, जिसका सत्यापन सूडा द्वारा कराया गया है। इसके साथ ही सत्यापन के बाद सूडा की ओर से उपलब्ध कराये गये पात्र आवेदकों के मध्य लॉटरी के माध्यम से भवनों का आवंटन किया जाता है। इसी क्रम में यह लॉटरी आयोजित की गई है। केडीए ने बताया कि आवेदकों के बैठने, साउंड, विद्युत, जलपान, प्रचार-प्रसार, लॉटरी के आयोजन, हेल्प डेस्क की व्यवस्था की गई है। लॉटरी को सही से संचालित किये जाने के उद्देश्य से प्राधिकरण द्वारा अधिकारियों और कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।