December 13, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत कबाड़ गोदाम में देर रात आग लग गई। खाली पड़े प्लाट में कबाड़ का गोदाम बना हुआ है जिसमें आग की लपटे दिखाई दी जिन्होंने थोड़ी ही देर में विकराल रूप ले लिया ,तो लोगों ने फायर विभाग को सूचना दी। इसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है की गोदाम के पास रहने वाले परिवार के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इलाकाई लोगों ने आग बुझाने की कोशिश भी की लेकिन आग तेजी से बढ़ती जा रही थी। किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुए। जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत 150 फीट रोड पर एक खाली प्लाट पड़ा हुआ था। इसी प्लाट में कबाड़ का गोदाम बनाया गया था । देर रात मंगलवार को कबाड़ के गोदाम में आग लग गई। इलाकाई लोगों ने जब देखा कि आग तेजी से बढ़ रही है तो खुद बुझाने का प्रयास किया लेकिन काबू नहीं पा सके। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने शुरू किया। मौके पर जाजमऊ थाने का पहुंचा और इसके साथ ही एसीपी कैंट अंजलि विश्वकर्मा भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि सूचना के बाद फोर्स पहुंच गया था फायर ब्रिगेड के साथ मिलकर पुलिस ने भी आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया था। आधे घंटे में आग को बुझा दिया गया । किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का कारण सामने आ रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *