संवाददाता।
कानपुर। आईआईटी कानपुर में उद्घोष 2023 कार्यक्रम में जमकर लात-घूंसे चले हैं। रविवार को छात्रों ने कबड्डी में बेईमानी का आरोप लगाकर एक दूसरे को कुर्सियों से पीटा। वहीं मारपीट देखकर कोच और जजों की टीम मौके से भाग गई। सोशल मीडिया पर भी मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि विश्ववार्ता वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। आईआईटी उद्घोष 2023 कार्यक्रम में पूरे देश भर से करीब 450 कॉलेज के ढाई हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होने के लिए आए हैं। यहां पर खेलों के अलावा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। रोजाना रात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इसके चलते इन दिनों आईआईटी कानपुर में छात्रों का मेला लगा हुआ है।आईआईटी कानपुर में उद्घोष के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। रविवार दोपहर नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलॉजी नई दिल्ली और वाईएमसीए फरीदाबाद के बीच मुकाबला चल रहा था, तभी अंकों को लेकर खिलाड़ियों में आपस में कहा सुनी होने लगी। देखते ही देखते बात मारपीट तक पहुंच गई गई। विवाद इतना बढ़ गया कि खिलाड़ियों ने अपना खेल छोड़कर एक दूसरे पर जमकर लात घूंसे चलाए और हॉल में मौजूद कुर्सियों से एक दूसरे पर हमला बोल दिया। घटना के बाद जब आईआईटी के जिम्मेदार अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं मामले पर कल्याणपुर एसीपी विकास पांडेय ने कहां की अभी इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर कोई तहरीर देता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।