December 12, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के घाटमपुर में कानपुर रोड स्थित एक अस्पताल में जुड़वा बच्चों को जन्म देने के बाद महिला की अचानक तबीयत खराब होने पर उसे तुरंत कानपुर रेफर कर दिया गया। रास्ते में महिला की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के सामने शव रखकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस  ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घाटमपुर के शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी जितेंद्र सोनकर ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है। जितेंद्र ने बताया की उनकी 23 साल की पत्नी काजल गर्भवती थी। उन्होंने सोमवार को काजल को कानपुर सागर हाईवे पर स्थित जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को सामान्य प्रसव में काजल ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। प्रसव के बाद काजल को रक्तस्त्राव शुरू हो गया। जिस पर परिजनों ने डाक्टर से कहा, तो उन्होंने थोड़ी देर में ठीक होने की बात कही। लगातार रक्तस्त्राव होने से बुधवार देर रात काजल की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने हाथ खड़े कर दिए और उसे कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर पहुंचने से पहले रास्ते में ही काजल ने दम तोड़ दिया। काजल की मौत से गुस्साए परिजन महिला का शव लेकर वापस अस्पताल आ गए। यहां पर अस्पताल के सामने शव रखकर डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलने पर घाटमपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया की महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *