December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर में गणतंत्र दिवस का अलर्ट और कड़ी निगरानी होने के बाद भी बर्रा में 26 जनवरी की रात को शातिर चोर दो दुकानों का ताला तोड़कर लाखों का माल समेट ले गए। एक किराना की दुकान फिर डेयरी को निशाना बनाया। इसके बाद एक कैफे हाउस का का शटर तोड़कर चोरी का प्रयास किया। बर्रा पुलिस सूचना के बाद मौके पर जांच करने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज की है। अब सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है। बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में वैष्णो मंदिर रोड पर एसबीआई एटीएम के बगल में मान सिंह यादव की की डेयरी है। 26 जनवरी की देर रात चोरों ने डेयरी का ताला तोड़ कर नकदी पार कर दी। इसके बाद डेयरी के बगल में स्थित अशोक पांडेय की किराना दुकान में चोरों ने धावा बोला। शटर का ताला तोड़ चोरों ने गुल्लक में रखी नकदी व किराने का सामान पार कर दिया। साथ ही चोरों ने पास में मौजूद कैफे का ताला तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। मान सिंह ने बताया कि रात करीब एक बजे आहट होने पर मकान मालिक बाहर निकले, लेकिन चोर कोहरे का फायदा उठाकर धमकाते हुए तमंचा लहराते हुए भाग निकले। दुकानदार रात में मौके पर पहुंचे तो दुकानों के शटर खुले थे और ताले टूटे पड़े थे। मौके पर जांच करने पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बर्रा थाना प्रभारी दिनेश विष्ट ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से चोरों की तलाश की जा रही है। इसके साथ बाजार में गश्त बढ़ा दी गई है। जल्द ही चोरों के गिरोह को अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। चोरों की तलाश में अलग से टीम को लगाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *