December 3, 2024

संवाददाता।
कानपुर। नगर के नरवल थाना क्षेत्र में अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। मूर्ति खंडित होते ही स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना पाते ही पुलिस फोर्स  ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराया और खंडित मूर्ति को हटाकर दूसरी मूर्ति स्थापित कराने का आश्वासन दिया । इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। नरवल क्षेत्र के दलपतपुर गांव में सोमवार रात अराजकतत्वों ने गांव के बाहर लगी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा का एक हाथ खंडित कर दिया। सुबह जब ग्रामीणों को जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा, एसीपी कलक्टरगंज, नरवल इंस्पेक्टर केशव त्रिपाठी व महाराजपुर एसओ अभिषेक शुक्ला सहित पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए सभी को काफी समझाकर शांत कराया। एसडीएम नरवल ऋषभ वर्मा ने ग्रामीणों से बात कर उसी स्थान पर नई प्रतिमा लगाए जाने की बात कही। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हो गए। वहीं, इस सम्बंध में एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया अराजकतत्वों का कार्य दिखाई दे रहा है। मौके पर ग्रामीणों से बात कर नई मूर्ति लगाने पर सहमति बन गई है। हालांकि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *