July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर
। नगर के कल्याणपुर स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरना आशा बहू को भारी पड़ गया। ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसने से आशा बहू की मौत हो गई। पत्नी को बचाने के चक्कर में पति भी ट्रेन से कूद गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान उन्होंने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया। दंपति की मौत की खबर मिलते ही फर्रुखाबाद में रहने वाले परिवार में कोहराम मच गया। जीआरपी ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फर्रुखाबाद के ग्राम पतोंजा, थाना जहानगंज के रहने वाले रईस (56 वर्ष) प्राइवेट नौकरी करते थे। जबकि उनकी पत्नी तबस्सुम (55 वर्ष) गांव की आशा बहू थीं। तब्बसुम की तबियत खराब होने के चलते शुक्रवार को अपने पति रईस और भाई जुबेर के साथ कल्याणपुर में डॉक्टर को दिखाने ट्रेन से कल्याणपुर स्टेशन पर आई थीं। कल्याणपुर स्टेशन में ट्रेन के रुकते ही सवारी के बीच बोगी में चढ़ने को लेकर धक्का- मुक्की होने लगी। तबस्सुम ट्रेन से उतर नहीं सकी और ट्रेन चल दी। चलती ट्रेन से उतरने के चक्कर में तबस्सुम का संतुलन बिगड़ गया और सीधे प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच जा फंसी। पति रईस भी तबस्सुम को बचाने के चक्कर में ट्रेन से छलांग लगा दी और वह भी गंभीर रूप से घायल हो गए। तबस्सुम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। जबकि रईस की इलाज के दौरान हैलट में मौत हो गई। दंपति के मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग कानपुर के लिए रवाना हुए। कल्याणपुर इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि जीआरपी की मदद से दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News