July 27, 2024

संवाददाता।
कानपुर।
नगर में रविवार को रामचरण आरडी कन्या महाविद्यालय में सीडीपीएमडी ग्रुप लेवल ए गैजेटिंग ऑफिसर की परीक्षा होनी थी। परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन पर परीक्षा लीक कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया। जब छात्रों ने हंगामा किया तो विद्यालय प्रशासन ने बच्चों को भविष्य खराब कर देने की धमकी दी। इसके बाद विद्यालय प्रशासन ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने विद्यालय प्रबंधन के पक्ष में बोला तो छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। छात्र-छात्राओं का हंगामा करता देख पुलिस बैक फुट पर आ गयी। दोबारा परीक्षा कराने का आश्वासन देकर सभी को शांत कराया गया। मौके पर मौजूद छात्र छात्राओं ने बताया कि यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक होनी थी। रिपोर्टिंग टाइमिंग 9 बजे की थी, लेकिन यहां पर पहुंचने पर विद्यालय प्रबंध कुछ लोगों को ही अंदर प्रवेश दे रहा था, बाकी बच्चे बाहर खड़े हुए थे। उन लोगों की बायोमेट्रिक भी नहीं कराई जा रही थी और सीधे प्रवेश दिया जा रहा था। लैब एक और दो में परीक्षा शुरू भी हो गई, लेकिन लैब तीन और चार में परीक्षार्थियों को प्रवेश भी नहीं दिया गया। 11 बजने से 5 मिनट पहले जब छात्राओं ने हंगामा करना शुरू किया तो सभी को तुरंत प्रवेश दे दिया और किसी की भी बायोमेट्रिक भी नहीं कराई। छात्र-छात्राओं का आरोप है कि जब सभी छात्रों को प्रवेश दिया गया तो अंदर जाने पर पता चला कि लैब एक और दो में परीक्षा चल रही है, जब लैब को खोलकर देखने का प्रयास किया गया तो अंदर से कुंडी लगी थी। खींचातानी करने में लैब का दरवाजा भी टूट गया। इसी बीच कॉलेज के कुछ शिक्षक आए और छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब करने की धमकी देने लगे। इस पर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। विद्यालय प्रशासन ने मौके पर पुलिस बुला ली। छात्र-छात्राओं का आरोप था कि पुलिस भी विद्यालय के शिक्षकों की तरफ ही बोलने लगी। इस पर छात्र-छात्राएं और उग्र हो गए। मौके पर एसीपी पहुंचे और फिर दोबारा से परीक्षा कराने का आश्वासन देकर सभी को शांत करा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related News