January 3, 2026

संवाददाता।
कानपुर। नगर में रामा यूनिवर्सिटी कैंपस में एमबीबीएस छात्र की निर्मम हत्या कर दी गई। बॉडी पर कट के कई निशान मिले हैं। सुबह जब सिक्योरिटी गार्ड हॉस्टल के बेसमेंट में पहुंचा तो उसे खून से लथपथ शव मिला। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि साहिल की हत्या गर्लफ्रेंड के विवाद में हुई है। साथी छात्र ने ही इस जघन्य हत्याकांड काे अंजाम दिया है। पुलिस आठ छात्राओं से भी पूछताछ कर रही है। मृतक छात्र का नाम साहिल सारस्वत था। वह मथुरा के आशा मंडी का रहने वाला था। एमबीबीएस सेकेंड ईयर का स्टूडेंट था और ओल्ड बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर-127 में रहता था। सीसीटीवी फुटेज और अन्य जांच में सामने आया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति हॉस्टल के अंदर प्रवेश नहीं किया है। पुलिस ने हत्या के आरोपी छात्रों और उसकी गर्लफ्रेंड को हिरासत में लिया है। जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड का खुलासा करके आरोपी को जेल भेजा जाएगा। सूचना पर पुलिस कमिश्नर डॉ. आरके स्वर्णकार, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। आठ छात्राओं से पुलिस बंद कमरे में पूछताछ कर रही है। सभी के मोबाइल जांच के लिए कब्जे में लिए हैं। पुलिस की जांच में सामने आया है कि 24 नवंबर को छात्र साहिल सारस्वत का बर्थडे था। इसके पहले 21 नवंबर को साहिल ने कानपुर के माल रोड स्थित एक बार में पार्टी दी थी। इसमें 10 से 12 लोग शामिल हुए थे। साहिल के साथ पढ़ने वाली पांच लड़के और लड़कियां ही इस पार्टी में शामिल हुई थीं। इस पार्टी का फोटो वायरल होने के बाद क्लासमेट ने पार्टी को लेकर दबाव बनाया था। इसके चलते 25 नवंबर को हॉस्टल में शराब और कबाब पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी पार्टी में झगड़े के बाद देर रात 2 से 4 बजे तक हत्याकांड को अंजाम दिया गया। सुबह हाॅस्टल के बेसमेंट में शव मिलने की जानकारी मिलने पर रामा यूनिवर्सिटी में हड़कंप मच गया। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि छात्र साहिल के पिता बृजमोहन का चौक रोड मथुरा में डॉ. चरण लाल इंटर कॉलेज है। घर में मां आरती और छोटा भाई सुमित और बहन एश्वर्या हैं। हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद पिता और परिवार के अन्य लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं। परिवार के लोगों के कानपुर पहुंचने के बाद पुलिस शव का पंचायतनामा के बाद पोस्टमॉर्टम कराएगी। इस ब्वॉयज हॉस्टल में 260 स्टूडेंट रहते हैं। देर रात पार्टी में कई छात्र शामिल हुए थे। बेसमेंट को जाने वाले रास्ते के पास हॉस्टल की गैलरी में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था। जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को कई अहम साक्ष्य मिले हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस की प्राथमिक जांच में ही हत्याकांड के आरोपियों तक पहुंच गई है। जल्द ही जघन्य हत्याकांड का खुलासा करेगी। देर रात बर्थ डे पार्टी में कई छात्र शामिल हुए थे। इस दौरान ऑनलाइन मटकी वाला नॉनवेज और शराब की कई बोतलें मंगाई गई थीं। शराब की पार्टी रात 2 बजे तक चल रही थी। इसके बाद छात्र साहिल की हत्या की गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *