January 26, 2026

संवाददाता
कानपुर।
रतनलाल नगर में प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाते देखकर पुराना ब्वॉयफ्रेंड भड़क गया। पूर्व ब्वॉयफ्रेंड ने अपने चार–पांच साथियों को मौके पर बुलाया और प्रेमिका और उसके नए ब्वॉयफ्रेंड के बाहर आने का इंतजार करने लगा। दोनों के बाहर आते ही युवती के प्रेमी और उसके साथियों ने ब्वॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। घटना का 2 मिनट 19 सेकेंड का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें प्रेमी और उसके दोस्तों ने एक के बाद एक 21 थप्पड़ युवक के जड़े।
रतन लाल नगर स्थित पेट्रोल पंप के बगल में नेता जी कोल्ड ड्रिंक रेस्टोरेंट है। एक युवती अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ रेस्टोरेंट पहुंची थी। कुछ देर बाद युवती का दूसरा ब्वॉयफ्रेंड मौके पर पहुंच गया, जहां प्रेमिका को दूसरे युवक के साथ देखकर वह आग बबूला हो गया। जिस पर युवक ने अपने चार–पांच साथियों को मौके पर बुलाया और प्रेमिका और उसके ब्वॉयफ्रेंड के बाहर आने का इंतजार करने लगा।
कुछ देर में जब दोनों बाहर निकले तो अपने पहले प्रेमी को देखकर युवती सन्न रह गई। इसके बाद युवक ने अपने साथियों के साथ प्रेमिका के ब्वॉयफ्रेंड की जमकर पिटाई कर दी। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे इलाकाई लोगों ने बीच–बचाव करके दोनों पक्षों को शांत कराया।
पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

मामले में गोविंद नगर इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया था, रतन लाल नगर चौकी प्रभारी मनीष सिंह को मौके पर भेजा गया था। दोनों पक्षों की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है। 

Related News