200 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी।
संवाददाता।
कानपुर। नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित योजना न्यू कानपुर सिटी को विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। शासन ने योजना में जमीनों को खरीदने के लिए 200 करोड़ रुपए की पहली किश्त जारी कर दी है। इससे पहले शासन ने 150 करोड़ रुपए देने के संबंधी प्रस्ताव के लिए अपनी स्वीकृत दी थी। शासन ने यह राशि सीड कैपिटल के रूप में जारी की है। बता दें कि इतनी ही धनराशि केडीए अपनी मद से योजना में लगाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में करीब एक माह पहले मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी। जिसमें नये शहरों का समग्र एवं समुचित विकास योजना के तहत 6 प्राधिकरणों और आवास एवं विकास परिषद को भूमि अर्जन पर सीड कैपिटल के रूप में वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रथम किस्त जारी की गई। कानपुर विकास प्राधिकरण को मैनावती मार्ग से सिंहपुर और कल्याणपुर से सिंहपुर के बीच बनाई जा रही न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए 150 करोड़ रुपए और बिनगवां आवासीय योजना के लिए 50 करोड़ रुपए की प्रथम किस्त की धनराशि सीड कैपिटल के रूप में जारी किए गए हैं। न्यू कानपुर सिटी योजना 25 साल से कागजों में फंसी न्यू कानपुर सिटी योजना के जल्द धरातल पर उतरने का रास्ता भी साफ हो गया है। वहीं, बिनगवां में केडीए की खाली पड़ी 170 एकड़ जमीन पर आवासीय योजना लाने का रास्ता भी आगे बढ़ गया है। इसके लिए 50 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।






