
संवाददाता
कानपुर। वार्ड 14 की पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं अभी प्रेग्नेंट हूं। यहां 4 मोहल्लों में इंदौर की तरह मलमूत्र जैसा पानी आ रहा है। इसकी शिकायत मैंने जलकल विभाग से की है। अगर 2 दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो मैं मंगलवार से भूख हड़ताल पर बैठूंगी। अगर मुझे और मेरे बच्चे को कुछ हुआ तो इसकी जिम्मेदारी जलकल विभाग और मेट्रो की होगी।
कानपुर में वार्ड 14 की पार्षद शालू सुनील कनौजिया ने वीडियो जारी करके कहा है कि मैं अपने इलाके में गंदे पानी की समस्या लगातार उठा रही हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अपने वार्ड की समस्या के लिए अब आंदोलन करने को तैयार हूं।
मेरे वार्ड के 4 मोहल्लों संत रविदास नगर, विनोवा नगर, बुद्ध विहार और राखी मंडी में लगातार पीने के पानी की सप्लाई में गंदगी आ रही है। सप्लाई में दुर्गंध युक्त मल-मूत्र वाला पानी आ रहा है, इसे पीना तो दूर, इससे नहाया भी नहीं जा सकता है। जिसकी शिकायत लगातार की जा रही है।
नगर आयुक्त और मेयर से इस समस्या के बारे में कई बार बताया जा चुका है। लेकिन अधिकारी इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसलिए अब हम इलाके के लोगों के साथ आंदोलन करने को मजबूर हैं।
इलाके में मेट्रो का प्रोजेक्ट चल रहा है। पार्षद ने बताया कि इलाके में मेट्रो ने अपनी पाइन लाइन डाली थी। जिसके बाद से लगातार समस्या बनी हुई है। कई इलाकों में जलभराव की समस्या है और पीने के पानी की सप्लाई में भी गंदा पानी आ रहा है। लेकिन अधिकारी आमजनों की समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
जलकल विभाग के जीएम आनंद त्रिपाठी ने कहा कि
मेट्रो के काम के दौरान एक पाइप लाइन टूट गई थी। जिसके कारण गंदा पानी आ रहा है। मेट्रो अधिकारियों से बात हो गयी है। जल्दी ही समस्या दूर हो जाएगी।






