December 27, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
नगर में जल निगम की घोर लापरवाही सामने आई है। सरकार जहां एक तरफ जल है तो कल है का नारा देकर पानी बचाने की मुहिम चला रही है, वहीं जल निगम के अधिकारियों की लापरवाही से पानी की बर्बादी हो रही है।
वार्ड 26 सैनिक नगर की स्थिति चिंताजनक है। यहां पानी की टंकी पिछले ढाई साल में 40 बार लीक हो चुकी है। घटिया पाइप लाइन की वजह से प्रतिदिन लाखों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इससे लोगों के घरों में सीलन की समस्या हो रही है।
क्षेत्रीय निवासियो ने बताया कि सड़कों पर जलभराव से स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आसपास के मोहल्लों में पानी का कनेक्शन तक नहीं है। जब भी सप्लाई चालू होती है, मेन लाइन डैमेज होने की वजह से लोगों को पानी नहीं मिल पाता है।
शिकायत पर जलकल के जूनियर इंजीनियर ने अधिक फॉल्ट होने के कारण 100 मीटर की लम्बाई में नई पाइप लाइन डालने का आश्वासन दिया है।
क्षेत्रीय लोगों ने तब तक सप्लाई बंद करने की मांग की है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मामला संज्ञान में है, और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। 

Related News