
संवाददाता
कानपुर। आम जन के लिए गोवा की गहराइयों में स्कूबा डाइविंग, चारों ओर नीला समंदर और मछलियों के बीच तैरने का एहसास… और पलक झपकते ही देश के पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन। यह अनोखा अनुभव अब कानपुर प्राणी उद्यान में हकीकत बन गया है। यहां शुरू हुए वर्चुअल रियलिटी जोन ‘मेटावर्जन 360 व्यू’ ने पर्यटकों को रोमांच से भर दिया है। बच्चे हों या बड़े, हर कोई इस रियल फील एडवेंचर का दीवाना नजर आ रहा है।
वीआर जोन में पर्यटक गोवा के नीले समंदर में स्कूबा डाइविंग का अनुभव ले सकते हैं। मछलियों के बीच तैरते हुए खुद को समुद्र की गहराइयों में महसूस करना अब सपना नहीं रहा। जो लोग गोवा नहीं जा सकते, उनके लिए यह अनुभव किसी वरदान से कम नहीं है।
वीआर जोन के संचालक अभिषेक बताते हैं कि आज के समय में लोग स्कूबा डाइविंग और एडवेंचर को खूब पसंद करते हैं, लेकिन हर किसी के लिए गोवा जाना संभव नहीं होता। इसी सोच के साथ यह वीआर जोन तैयार किया गया है, ताकि लोग यहीं बैठकर समुद्र के भीतर मछलियों के साथ खुद को महसूस कर सकें।
कानपुर ज़ू के क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम के अनुसार, यह सुविधा खासतौर पर बच्चों और परिवारों के लिए तैयार की गई है। यहां पर्यटक वर्चुअल रियलिटी के जरिए वन्य जीवन, ऐतिहासिक स्थल और धार्मिक पर्यटन का अद्भुत अनुभव ले रहे हैं।
वीआर जोन में केवल गोवा ही नहीं, बल्कि अयोध्या, प्रयागराज, वाराणसी, चित्रकूट, कुशीनगर और महोबा-बुंदेलखंड जैसी ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों का भी 5डी अनुभव मिलता है। अब इन स्थलों की वर्चुअल यात्रा करना बेहद आसान हो गया है।
पर्यटकों के लिए स्कूबा डाइविंग, वाइल्डलाइफ और रोलर कोस्टर—तीन रोमांचक विकल्प मौजूद हैं। अभिषेक बताते हैं कि हर पर्यटक दो अनुभव चुन सकता है, प्रत्येक का समय पांच मिनट होता है, जिसमें वह खुद को पूरी तरह उसी दुनिया में महसूस करता है।
वीआर जोन में पीलीभीत टाइगर रिजर्व, दुधवा टाइगर रिजर्व, देवगढ़ रिजर्व और कतरनिया घाट जैसी जगहों की वर्चुअल यात्रा भी कराई जा रही है। यहां जंगल और वन्य जीवन का रोमांच बिना वहाँ जाए महसूस किया जा सकता है।
इस नई पहल को लेकर पर्यटकों में खासा उत्साह है। बच्चे हों या बड़े, सभी इस रियल फील एडवेंचर का भरपूर आनंद ले रहे हैं और अपने दोस्तों व परिवार के साथ अनुभव साझा कर रहे हैं।
सिर्फ 80 रुपए में पर्यटक गोवा की गहराइयों से लेकर देश के पवित्र तीर्थ स्थलों तक की यात्रा कर सकते हैं। न लंबी यात्रा की जरूरत, न भारी खर्च- बस कानपुर ज़ू आइए और 10 मिनट में दो अलग-अलग रोमांचक अनुभव लीजिए।
कानपुर प्राणी उद्यान का यह वीआर जोन हर उम्र के लोगों के लिए नया आकर्षण बन गया है, जहां एडवेंचर और आस्था दोनों का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।






