January 26, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  सरसौल स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को मतदान के अधिकार के महत्व से अवगत कराना और उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति प्रेरणा जगाना था।
कार्यक्रम में एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए, क्योंकि युवा वर्ग की भागीदारी से ही देश का भविष्य मजबूत हो सकता है।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्रों से जिम्मेदार नागरिक बनने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई गई, जिसमें उन्होंने निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें भाषण, पोस्टर और विचार प्रस्तुतिकरण के माध्यम से मतदान के महत्व को दर्शाया गया। अंत में विद्यालय प्रशासन की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार, डॉ. सुभाष सेठ, अतुल सिंह, वरुण कुमार, राजकिशोर सिंह, केएन पांडेय, चन्द्रशेखर दीक्षित, नायब तहसीलदार आशीष पटेल, कानूनगो सहित लेखपाल और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।