January 21, 2026

संवाददाता

कानपुर।  हैलट अस्पताल में युवक को न्यूड करके पीटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में युवक को सिक्योरिटी गार्ड खींचकर ले जाते हुए दिख रहे हैं। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि वीडियो अस्पताल परिसर के अंदर का है या बाहर का।
हैलट के नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग राजोरिया का कहना है कि ये वीडियो अभी का नहीं है। एक से 2 महीने पुराना हो सकता है। यह कन्फर्म नहीं है कि यह वीडियो अस्पताल के भीतर का है या परिसर के बाहर का, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोगों का दावा है कि यह वीडियो एंबुलेंस चालकों के साथ मारपीट का है, जबकि कुछ का कहना है कि युवक तीमारदार था और किसी विवाद के बाद उसके साथ यह घटना हुई। फिलहाल पीड़ित युवक की पहचान और पिटाई की असली वजह को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 

Related News