December 27, 2025

संवाददाता

कानपुर।  बीते दिनों कल्याणपुर में युवक के कपड़े उतार कर मुंह में जूता रगड़ने के मामले में आरोपी आयुष शुक्ला का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। भूमाफिया लाली शुक्ला का बेटा आयुष व भतीजा तुषार इलाके में अपना वर्चस्व बनाने के लिए बीच सड़क पर अपने गुर्गों के साथ एक युवक की बेल्टों और चप्पलों से पिटाई करता है। इसके बाद इलाके में अपनी दहशत बनाने के लिए युवक को 500 मीटर तक घसीटते हुए उसका जुलूस निकालता है। 48 सेकेंड के वायरल वीडियो में आयुष युवक पर ताबड़तोड़ 17 बेल्टें बरसाता है। इसके बाद उसका साथी उसपर एक के बाद एक चप्पलें जड़ते दिख रहा है। आयुष के गुर्गे दिनदहाड़े इस दुस्साहसिक वारदात का वीडियो बनाते है। दबंगों के आगे राहगीर बीच-बचाव की हिम्मत नहीं जुटा सके।
48 सेकेंड के वायरल वीडियो में आयुष शुक्ला एक युवक का कॉलर पकड़ कर उसकी बेल्टों से पिटाई कर रहा है, वहीं उसके साथ चचेरा भाई तुषार शुक्ला व उसका साथी पूरी घटना का वीडियो बनाता दिख रहा है। फिर तुषार एक के बाद एक बेल्टें युवक पर बरसाता है। वहीं उसका एक अन्य साथी चप्पलों से युवक की पिटाई करता है।
बीच सड़क पर मारपीट के दौरान कई राहगीर सड़क से गुजरे लेकिन वह तमाशबीन बनकर देखते रहे। 

सप्ताह भर पहले कल्याणपुर में रहने वाले वेदांश त्रिपाठी के कपड़े उतार कर पिटाई और जूता चटवाने का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिस पर पुलिस ने आयुष शुक्ला, किन्ना समेत कई आरोपियों को जेल भेजा है।
सोमवार को एक और वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस जांच में जुटी है। एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया की पीड़ित की ओर से अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वायरल वीडियो में दिख रहे युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

Related News