December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर। एक शातिर ने फेसबुक पर दोस्ती करके युवती को शादी का झांसा देकर उसका अश्लील वीडियो बना लिए। इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपयों की मांग की। मना करने पर आरोपी ने पीड़िता के अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। पीड़िता ने रायपुरवा थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।
रायपुरवा इलाके की रहने वाली युवती ने बताया कि सितंबर 2024 में सिद्धार्थ नगर निवासी सिराज से फेसबुक पर उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद उनकी बातचीत होने लगी। उसके कुछ दिनों बाद ही सिराज ने उससे शादी का प्रस्ताव रखा। विश्वास जीतने के लिए उसने अपने घरवालों से भी मिलवाया। उसके घरवालों ने भी आकर उनके परिजनों से शादी के सिलसिले में बातचीत की। इस तरह उसे सिराज और उसके प्रस्ताव पर भरोसा हो गया और उनके बीच अक्सर बातचीत होने लगी।
आरोप है कि विश्वास का फायदा उठाकर सिराज ने एक दिन उसे वीडियो कॉल किया और तभी उसने उसकी अश्लील वीडियो और फोटो बना ली। वहीं वीडियो और फोटो दिखाकर उसने वायरल करने की धमकी दी। कहा कि इसे वायरल करने से रोकने के लिए तीन लाख रुपये देने होंगे। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने डरकर अपने परिजनों को पूरी घटना बताई और फिर मामले की शिकायत पुलिस से की। इसका पता चलने पर आरोपी सिराज ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। 

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।