January 23, 2026

संवाददाता

कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टकटोली गांव में एक दुकानदार पर घर में घुसकर हमला किया गया। दुकान से लौटते समय कुछ लोगों ने उसे रास्ते में घेर लिया और फिर घर तक पीछा करके लाठी-डंडों से मारपीट की। इस हमले में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में टकटोली निवासी वंदना पत्नी मानसिंह ने बताया कि उनका पुत्र निखिल गांव में स्थित दुकान से घर लौट रहा था। रास्ते में अज्ञात व्यक्तियों ने उसे घेर लिया और गाली-गलौज करने लगे। निखिल वहां से भागकर अपने घर की ओर गया, लेकिन हमलावरों ने उसका पीछा किया और घर में घुस गए।
घर में घुसकर हमलावरों ने निखिल के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब निखिल के पिता मानसिंह ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। इस हमले में निखिल के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।
पुलिस ने वंदना के प्रार्थना पत्र के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घायल निखिल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उप निरीक्षक सुधांशु यादव ने बताया कि पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।