
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर विकासखंड में नायब तहसीलदार रंजीत यादव ने मतदाता सूची में नाम शामिल करने से संबंधित समस्याओं की सुनवाई के लिए एक विशेष कैंप का आयोजन किया। यह कैंप विकासखंड के मीटिंग हॉल और खंड विकास अधिकारी कार्यालय में लगाया गया।
यह सुनवाई एसआईआर प्रक्रिया के तहत की गई। जिन मतदाताओं ने मतदाता सूची में अपने नाम शामिल कराने के लिए आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए थे, उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय के माध्यम से नोटिस जारी किए गए थे।
कैंप में मतदाताओं की समस्याओं को सुना गया और उनके निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों, बीएलओ और उनके सुपरवाइजरों को निर्देश दिए गए। नायब तहसीलदार रंजीत यादव ने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की है कि जिन मतदाताओं को नोटिस जारी किए गए हैं, वे समय पर अपने दावे प्रस्तुत करें।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय पर जवाब नहीं दिया जाता है, तो मतदाता सूची से उनका नाम हटा दिया जाएगा। नोटिस के बाद समय पर जवाब न देने की स्थिति में उनका नाम दोबारा मतदाता सूची में शामिल नहीं किया जा सकेगा।
इस कैंप में राजस्व निरीक्षक उमाकांत तिवारी, राजस्व कर्मी अजय तिवारी और नेहा शुक्ला सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।






