December 28, 2025

कानपुर। रेउना थाने की पुलिस ने रेउना मार्ग सरैया मोड़ के पास से शनिवार को दो शातिर लुटेरों को  गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने  उनके कब्जे से एक जोड़ी कुंडल, एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी तोड़िया और तमंचा, कारतूस एवं एक मोटर साइकिल तथा 45 सौ रुपए नगद बरामद किया है।पुलिस उपायुक्त दक्षिण जोन अंकिता शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार शातिर लुटेरों में एक फतेहपुर जनपद के जहानाबाद थाना क्षेत्र के मलिकपुर निवासी उमर उर्फ साजिद पुत्र अलारखू के खिलाफ इससे पूर्व 8 आपराधिक मुकदमे दर्ज है। दूसरा आरोपित कानपुर नगर के सजेती थाना क्षेत्र के निदिया खेड़ा गांव निवासी अरबाज पुत्र निशार के खिलाफ इससे पूर्व 7 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि 3 अक्टूबर को जमील के घर में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दिन वह जमील के घर पर पहले गए थे तो जमील नहीं मिला। इसके बाद रात में पुन: उसके घर पहुंचे और लूट करके फरार हो गए। आज जो भी जेवरात बरामद हुए है उसी के घर से लूटे थे। दोनों ने यह भी बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से चोरी एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देकर अपना किसी तरह गुजारा करते है। पुलिस टीम दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

Related News