December 29, 2025

संवाददाता 
कानपुर।  घाटमपुर में एक ट्रक ड्राइवर ने आत्महत्या कर ली। यह घटना धरमंगदपुर गांव की है। 32 वर्षीय राजकुमार ने अपने घर में पंखे से लटककर जान दे दी।
तीन दिन पहले नशे की हालत में राजकुमार ने अपनी पत्नी ज्योति के साथ मारपीट की थी। इसके बाद ज्योति अपने मायके बड़ेगांव चली गई थी। राजकुमार ने पत्नी को वापस लाने का प्रयास किया था, लेकिन वह नहीं लौटी।
रविवार सुबह परिजनों ने राजकुमार का शव पंखे से लटका हुआ देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पतारा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने बताया कि राजकुमार अपनी पत्नी के मायके जाने के बाद से बेहद मानसिक तनाव में था। 

Related News