
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर की कृषि उत्पादन मंडी समिति, बरीपाल में मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्राम कल्याणपुर, मजरा इटर्रा के प्रगतिशील किसान ओम प्रकाश सचान को एक ट्रैक्टर प्रदान किया गया।
मंडी सचिव अरुण कुमार सविता ने बताया कि यह पहल किसानों का मनोबल बढ़ाने और आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से खेती को अधिक सुलभ तथा लाभप्रद बनाने में सहायक होगी।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य सरकार की यह योजना किसानों को प्रोत्साहित करने और उन्हें कृषि क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
मंडी समिति के सचिव और सभी कर्मचारियों ने ओम प्रकाश सचान को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।






