December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
अरौल थाना क्षेत्र में तीन ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई। यह घटना कानपुर-कन्नौज मार्ग पर हुई, जिसमें दो ट्रकों के चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह  कानपुर से कन्नौज की ओर जा रहे ट्रक की टक्कर कन्नौज से कानपुर आ रहे ट्रक से हो गई। टक्कर के बाद ट्रको के चालक और क्लीनर मौके से भाग निकले।
इसी दौरान, कन्नौज से कानपुर की ओर जा रहा एक तीसरा ट्रक भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ट्रक के चालक की पहचान अनिल पुत्र रामकेश निवासी नंदगढ़, जींद हरियाणा के रूप में हुई है, जबकि दूसरे ट्रक का चालक सरफुद्दीन पुत्र शाहरुख़ निवासी कमालगंज, फर्रुखाबाद है।
सूचना मिलने पर अरौल थाना प्रभारी जनार्दन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तीनों दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सुरक्षित स्थान पर हटवाया और बाधित यातायात को पूरी तरह से सामान्य कराया।