
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक बीज भंडार की दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान से लगभग दस हजार रुपए नकद और अन्य सामान चुरा ले गए।
पीड़ित दुकानदार ने शिवराजपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बिरैचामऊ गांव निवासी संदीप कुमार ने अपनी तहरीर में बताया कि मानपुर रोड पर उनकी खाटू श्याम कृषि सेवा केंद्र नाम से बीज भंडार की दुकान है।
संदीप कुमार रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। देर रात किसी समय चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर इस वारदात को अंजाम दिया।
इस मामले में थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है, उचित कार्रवाई की जाएगी।






