December 28, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में एक दर्दनाक घटना घटित हुई है। मिग्सन ग्रीन सोसाइटी में रहने वाले 24 वर्षीय यश वर्मा ने अपने 13वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मृतक यश वर्मा मूल रूप से कानपुर की फ्रेंडस कॉलोनी रामादेवी का रहने वाला था और नोएडा के एक कॉल सेंटर में काम करता था। वह पिछले डेढ़ साल से इस सोसाइटी में अकेला रह रहा था। पुलिस के अनुसार, अभी तक आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
पुलिस ने युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों के आने के बाद ही यश के कमरे को खोला जाएगा, जिससे आत्महत्या के कारणों से जुड़े कुछ सबूत मिल सकते हैं। 

नोएडा पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है। 

Related News