December 28, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
न्याय पाने के लिए एक युवक ने डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह के सामने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। पुलिसवालों ने घेरा बनाकर उसे पकड़ा तो उसने कहा कि हमने फिल्मों में देखा था कि प्रशासन ऐसे नहीं सुनता इसलिए पेट्रोल डाल लिया।
शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित था। नरवल में जिलाधिकारी दूर दराज से आए फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। उसी दौरान एक युवक अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर चिल्लाने लगा कि सर, हमारी कोई नहीं सुन रहा है। आज जान दे देंगे। मां के साथ मैं न्याय के लिए भटक रहा हूं।
बउवन सिंह ने कहा कि मैं नरवल थाने के करबिगवां साढ़ गांव का रहने वाला हूं। परिवार के ही सत्येंद्र, अभय सिंह और अखिलेश सिंह ने मेरे घर की नाली तोड़कर बंद कर दी है। इसके कारण मेरे कच्चे मकान में नाली का पानी भर रहा है, इससे घर गिरने का खतरा बना हुआ है।
बउअन की मां बोलीं कि महिलाओं ने सीने पर चढ़कर मुझे मारा। पड़ोसी धमकाते हैं। कहते हैं कि मेरा बेटा फौज में है, कहीं भी शिकायत कर लो, कुछ नहीं होगा।  थाने, एसडीएम से लेकर लखनऊ तक न्याय के लिए गया लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही।
मां रानी ने कहा कि पड़ोसी महिलाओं ने सीने पर चढ़कर मुझे मारा-पीटा। पुलिस वालों के पास गई तो उन्होंने भगा दिया। विपक्षियों से पुलिस वाले पैसा लिए हैं। कहा- जब भी मैं नाली को ठीक करती हूं, पड़ोसी तोड़ देते हैं।
जिलाधिकारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि इस मामले में एसीपी चकेरी अभिषेक कुमार पांडेय और एसडीएम विवेक कुमार मिश्रा को समाधान दिवस के बाद मौके पर भेज कर जांच कर कार्रवाई कराने की बात कही है। इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

Related News