December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर।
एक पत्नी ने अपने पति को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला। बहन के घर से शराब पीकर लौटी पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी के 10 से 15 वार किए। इसके बाद उसने घर से एक किलोमीटर दूर रहने वाले ससुराल के लोगों को एक्सीडेंट की जानकारी दी।
तुरंत परिजन घर पहुंचे तो महिला घर में फैला खून साफ करने में जुटी थी। परिजनों की सूचना पर बिठूर पुलिस पहुंची। पति की सांसें चल रही थी। पहले उसे प्राइवेट अस्पताल, फिर हैलट ले जाया गया, यहां गुरुवार तड़के इलाज के दौरान घायल पति पप्पू ने दम तोड़ दिया।
मृतक की मां बिटोला ने बताया कि शादी के कुछ समय बाद से ही बहू आए दिन बेटे पप्पू से झगड़ा करती थी। चार साल पहले बेटे-बहू ने हम लोगों को घर से निकाल दिया। इसके बाद से मैं पति और छोटे बेटों संतोष, जीतू के साथ घर से एक किलोमीटर दूर झोपड़ी बनाकर रहने लगी। बहू शराब की लती थी, आए दिन नशे में धुत होकर पति–पत्नी के बीच छोटी–छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता था।
मां बिटोला ने बताया कि बहू वीरांगना, पौत्र जय के साथ पनकी में रहने वाली अपनी दो शादीशुदा बहनों से मिलने के लिए गई थी। बेटा पप्पू काम पर गया था। बहू जब घर वापस आई तो शराब के नशे में थी। पप्पू के घर लौटने पर उसका झगड़ा हो गया, जिसके बाद उसने गुस्से में आकर एक के बाद एक करीब 10-15 वार कुल्हाड़ी से कर दिए।
पत्नी के हमले से पप्पू खून से लथपथ होकर गिर पड़ा, जमीन पर तड़पने लगा। कुछ देर बाद पत्नी वीरांगना एक किमी दूर अपनी सास के घर पहुंची। वहां पति पप्पू के एक्सीडेंट की जानकारी दी। फिर भागकर वीरांगना घर लौट आई।
पप्पू की मां और भाई थोड़ी देर में पप्पू के घर आए। उन्होंने देखा तो वीरांगना घर में फैला खून धोने में जुटी थी। सिलाई का काम करने वाले भाई संतोष का आरोप है कि हम लोग भाई को अस्पताल ले जाने लगे तो भाभी झगड़ा करने लगी। गालियां देने लगी। इसके बाद उसने बिठूर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी पर बिठूर थाना के टिकरा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे। घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, यहां से उसे हैलट रेफर कर दिया गया। हैलट अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार तड़के पप्पू ने दम तोड़ दिया। 

Related News