November 13, 2025

संवाददाता
कानपुर।
नगर और आसपास के इलाकों में मौसम ने सर्दी की चादर ओढ़  ली है। पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में हुई अचानक गिरावट ने लोगों को सर्दी का एहसास दिलाना शुरू कर दिया है। 

मौसम विशेषज्ञ डॉ. नौशाद खान के अनुसार अगले पांच दिनों तक आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और तापमान धीरे-धीरे गिरता रहेगा, जिससे ठंड बढ़ेगी।
मौसम केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक, शहर का अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम है। रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 3.8 डिग्री कम है। पिछले दिन की तुलना में यह 1.7 डिग्री की गिरावट दर्शाता है। इस तेज गिरावट से सुबह और शाम में ठंड का अनुभव बढ़ गया है।
डॉ. नौशाद खान का कहना है कि यह ठंड मुख्य रूप से उत्तरी हवाओं और आसमान में हल्के बादलों की वजह से आई है। दिन में धूप कम निकलने की वजह से अधिकतम तापमान भी सामान्य से थोड़ा कम रहा। हवा की दिशा दक्षिण-पूर्व रही और औसत गति 3.3 किमी. प्रतिघंटा रही, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।
डॉ. खान ने बताया कि अगले पांच दिनों तक हल्के बादल रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। यह मौसम रबी की फसलों, खासकर गेहूँ के लिए अनुकूल है, क्योंकि तेज धूप और ठंड के कारण फसलों में पाले का खतरा कम हो गया है।
डॉ. खान ने सलाह दी है कि सुबह और शाम के समय हल्के गर्म कपड़े पहनें ताकि ठंड से बचा जा सके। किसानों के लिए यह समय सिंचाई की योजना बनाने का अच्छा अवसर भी है, क्योंकि बादलों की वजह से मिट्टी में नमी बनी रहेगी।