January 20, 2026

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गुजैनी में शातिर टप्पेबाज ने एटीएम बूथ के भीतर रुपए निकल रहे ओमकार नाथ शुक्ला से कहा कि अरे अंकल कैमरा तो साफ कर लीजिए, कोई ठग आएगा तो कम से कम कैद तो हो जाएगा। इस दौरान उसने ओमकार को गुमराह करते हुए उनका एटीएम बदल लिया और फिर वहां से चला गया। एटीएम से बाहर निकलने के बाद ओंकार के खाते से कुछ देर बाद ही धड़ाधड़ एक के बाद एक 80 हजार का ट्रांजेक्शन हुआ। मामले में पीड़ित ने गुजैनी थाने में ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस शातिर की तलाश में जुटी है।
बर्रा-8 एफ ब्लॉक के निवासी ओमकार नाथ शुक्ला ने बताया कि 16 फरवरी को वह इलाके के बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। उन्होंने केवल 10 हजार रुपए ही निकाले थे कि वहां मौजूद एक युवक पहले तो पैसा निकालने की जल्दबादी करते हुए एटीएम के भीतर घुस आया। इसके बाद बोला कि इसका कैमरा कितना गंगा हो गया है, इसे साफ कर दो तो कम से कम कोई ठग आएगा तो कैमरे में कैद तो हो जाएगा। उसकी बात मानकर ओमकार शुक्ला एटीएम में लगा कैमरा साफ करने लगा और उसका ध्यान भटका तो शातिर ने एटीएम मशीन में लगे कार्ड को बदल लिया। इस दौरान उसने दोबारा कार्ड लगाया और अपना कोड डाला फिरभी  उससे पैसे नहीं निकले वह वापस घर आ गया।
इसके बाद 17 फरवरी को दोबारा रुपए निकालने गया तो एटीएम से रुपए नहीं निकले। इस पर उसने अपने बेटे को समस्या की जानकारी दी तो उसने एटीएम देखने के लिए मांगा। जब उसने कार्ड देखा तो बताया कि ये तो आपका कार्ड है ही नहीं तब पता लगा कि कार्ड बदल गया है। इसके बाद फोन का टेक्सट मैसेज चेक किया तब पता चला कि एक दिन पहले जब रुपए निकाले थे उसके बाद ही शातिर ठग ने एक के बाद एक धड़ाधड़ 80 हजार रुपए निकाल लिए थे, लेकिन मैसेज नहीं रीड करने की वजह से जानकारी नहीं हो सकी थी।
इसके बाद ओमकार नाथ ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गुजैनी थाने से लेकर डीसीपी और पुलिस कमिश्नर तक पहुंचे। 

पुलिस कमिश्नर के आदेश पर करीब 15 दिन बाद गुजैनी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले में गुजैनी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। एटीएम के सीसीटीवी की जांच से शातिर ठग की तलाश करने का प्रयास किया जा रहा है। 

Related News