December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
महाराजपुर थाना क्षेत्र के सुवंशी खेड़ा गांव में रविवार को एक मौरंग से लदा ट्रक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसमें अचानक आग लग गई।
हादसे में चालक ने समय रहते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचा ली। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। जाजमऊ फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट की लाइन के खंभे से टकरा गया था। इससे ट्रक में आग लग गई, और कुछ ही पलों में वह धू-धू करके जलने लगा। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। जाजमऊ फायर स्टेशन प्रभारी राहुल नंदन ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही तुरंत फायर यूनिट को रवाना किया गया था। दमकल कर्मियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग बुझाई। 

महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। विद्युत विभाग को भी सूचना दे दी गई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।