
संवाददाता
कानपुर। थाने से एक चोर होमगार्ड को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिसकर्मी पीछे-पीछे भागे, लेकिन उसे पकड़ नहीं पाए। मामले का पता चलते ही डीसीपी ने महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही महिला कॉन्स्टेबल, होमगार्ड और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
चोर कल्लू उर्फ विशाल ने 14 दिसंबर को बालाजी ज्वेलर्स से 3 किलो चांदी चोरी की थी। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही थी। इसी दौरान वह भाग गया। यह मामला गुजैनी थाने का है।
होमगार्ड राजकुमार आरोपी कल्लू को हवालात से निकालकर बाथरूम कराने के लिए ले जा रहा था। इसी बीच आरोपी ने अचानक होमगार्ड को धक्का दिया और थाने से भाग निकला। घटना का पता चलते ही डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी मौके पर पहुंचे।
उन्होंने बताया कि ज्वेलरी शॉप चोरी के मामले में आरोपी कल्लू उर्फ विशाल की तलाश में टीमें लगाई गई हैं। महिला कॉन्स्टेबल छवि, होमगार्ड राजकुमार और फरार आरोपी कल्लू के खिलाफ थाना प्रभारी राजन शर्मा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
महिला कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। प्रारंभिक जांच में दरोगा सुभाष यादव की लापरवाही सामने आई है। मामले की जांच एसीपी नौबस्ता चित्रांशु गौतम को सौंपी गई है।
गुजैनी थाना क्षेत्र के गोपालपुरम सोसाइटी निवासी गौरव वर्मा की जरौली फेस-2 स्थित बालाजी ज्वेलर्स में 14 दिसंबर की देर रात में चोरी हुई थी। तीन नकाबपोश चोरों ने शटर तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था। 36 मिनट में 3 किलो चांदी चुराकर ले गए थे। यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई थी।
इसके आधार पर 20 दिसंबर को पुलिस ने गुजैनी गांव निवासी विशाल गुप्ता उर्फ मन्नू बिहारी और गुजैनी के मायापुरम कच्ची बस्ती निवासी करण को जेल भेज दिया था। वारदात में शामिल रहे अजय उर्फ बंटा और विशाल को 19 दिसंबर को जेल भेजा गया था।
बर्रा थाना क्षेत्र के शिवाजी पुलिया के पास रहने वाला कल्लू उर्फ विशाल फरार चल रहा था, पुलिस उसकी तलाश में थी। आज पुलिस ने कल्लू उर्फ विशाल को भी गिरफ्तार किया था।






