December 8, 2025

संवाददाता
कानपुर।
शहर का मौसम तेजी से बदल रहा हैं। कभी दिन में तेज धूप उमस तो शाम होते-होते झमाझम बारिश लोगों को राहत देती हैं। शनिवार सुबह से ही आसमान पर काले-घने बादलों का डेरा रहा और बीच-बीच में हल्की बारिश भी होती रही। मौसम विभाग ने कानपुर और आसपास के क्षेत्रों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
शनिवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से बड़ी राहत मिली। हालांकि, बारिश रुकने के कुछ ही देर बाद कई इलाकों की सड़कें पानी से भर गईं और यातायात प्रभावित हुआ।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कानपुर के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि शनिवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.8 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक था।शहर में 24 घंटे में कुल 2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज हुई।
भारत मौसम विज्ञान विभाग से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार 5 से 7 अक्तूबर तक कानपुर मंडल में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं बौछारों की संभावना है।
रविवार को दिन के समय तेज धूप भी निकल सकती है, लेकिन बीच-बीच में बादल छाए रहेंगे। वहीं कई हिस्सों में बूंदाबांदी, बौछारें और हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है।
मौसम विभाग ने बताया कि 4 अक्तूबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत में सक्रिय होगा, जिसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक दिख सकता है। इसके अलावा, एक डिप्रेशन और तीन चक्रवाती परिसंचरण बने हुए हैं, जो लगातार आर्द्र हवाएं ला रहे हैं।
इसकी वजह से उत्तर प्रदेश समेत कानपुर में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।