December 7, 2025

संवाददाता 

कानपुर। 1997 बैच के तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी रघुवीर लाल ने मंगलवार को कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। 

उन्होंने पूर्व कमिश्नर अखिल कुमार से चार्ज लिया और इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिसिंग के स्तर को बेहतर करने की प्रतिबद्धता जताई। रघुवीर लाल ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखना प्राथमिकता होगी। उन्होंने जिले के थानेदारों को खास संदेश देते हुए कहा कि थाने स्तर पर पुलिसिंग की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा।

पुलिस आयुक्त प्रणाली के तहत काम कर रहे कानपुर में आईपीएस अखिल कुमार का कार्यकाल मंगलवार को पूरा हुआ। उन्होंने अपने उत्तराधिकारी रघुवीर लाल को चार्ज सौंपते हुए कहा कि कानपुर जैसे बड़े औद्योगिक शहर में पुलिस व्यवस्था को आधुनिक और जवाबदेह बनाए रखना एक बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि रघुवीर लाल इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

चार्ज संभालने के बाद रघुवीर लाल ने कहा कि जनता की शिकायतों का त्वरित निस्तारण और पुलिसिंग में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने थानेदारों से कहा कि वे क्षेत्र में जनता के बीच रहकर काम करें और पीड़ितों के साथ संवेदनशील व्यवहार करें। उन्होंने यह भी कहा कि थानों में पीड़ितों की बात गंभीरता से सुनी जाए और जांच में लापरवाही न बरती जाए।

पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने महिला अपराधों पर विशेष चिंता जताई और स्पष्ट किया कि इस संबंध में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यदि किसी थाने में महिला संबंधित मामलों में कोताही पाई गई, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि महिला हेल्पलाइन नंबरों की मॉनिटरिंग और महिला बीट प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि छेड़खानी, घरेलू हिंसा और अन्य महिला अपराधों पर तत्काल संज्ञान लिया जाएगा।

नए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जाएगा। खासकर स्कूल, कॉलेज और बाजार क्षेत्रों में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए विशेष प्लान तैयार किया जाएगा। इसके अलावा संगठित अपराध, अवैध वसूली और माफिया तत्वों पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

रघुवीर लाल ने कानपुर की जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि पुलिस और आम जनता के बीच विश्वास की मजबूत डोर होनी चाहिए। “जनता की भागीदारी के बिना अपराध पर अंकुश लगाना संभव नहीं है, उन्होंने कहा। उन्होंने सोशल मीडिया, जनसंवाद और लोक सुनवाई जैसे माध्यमों से जनता से जुड़े रहने का वादा किया।

चार्ज लेने के बाद रघुवीर लाल ने पुलिस कार्यालय में आला अधिकारियों के साथ पहली बैठक की। इसमें जिले की कानून-व्यवस्था की स्थिति, लंबित मामलों की समीक्षा, महिला सुरक्षा की रणनीति, और आगामी त्योहारों को देखते हुए सुरक्षा तैयारियों पर चर्चा की गई।

आईपीएस रघुवीर लाल के कार्यभार ग्रहण के साथ ही कानपुर की पुलिसिंग में एक नया अध्याय शुरू हुआ है। जनता को उनसे अपेक्षा है कि वे कानून व्यवस्था को बेहतर बनाएंगे, अपराध पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे और पुलिस विभाग में जवाबदेही को प्राथमिकता देंगे।