
संवाददाता
कानपुर। शीत ऋतु के दृष्टिगत निराश्रित, असहाय एवं सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन करने वाले नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु कानपुर नगर निगम की टीमों द्वारा नगर के विभिन्न जोनों में अलाव जलाने की व्यवस्था की गई ।
नगर निगम के जोन–1 से जोन–6 तक में स्थित प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, रेलवे स्टेशन/बस अड्डों, चिकित्सालय परिसरों, शेल्टर होम्स, प्रमुख चौराहों एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ताकि शीतलहर से आमजन को राहत प्रदान की जा सके। कानपुर नगर निगम की इस व्यवस्था के अंतर्गत कुल 30 अलाव स्थलों को चिन्हित करते हुए नियमित रूप से अलाव जलाने का कार्य कराया जा रहा है।
नगर आयुक्त ने जोनल अधिकारियों एवं फील्ड स्टाफ को निर्देशित किया गया है कि अलाव जलाने की व्यवस्था निरंतर, सुव्यवस्थित एवं प्रभावी रूप से संचालित की जाए तथा आवश्यकतानुसार ईंधन की उपलब्धता बनाए रखी जाए। इसके साथ ही यह भी निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी स्थल पर असुविधा की स्थिति उत्पन्न न हो और शीत से बचाव हेतु यह व्यवस्था जारी रहे।
कानपुर नगर निगम द्वारा जनहित में शीत ऋतु के दौरान नागरिकों को आवश्यक राहत उपलब्ध कराने हेतु सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।






