
संवाददाता
कानपुर। नगर निगम के जोन दो में जाजमऊ स्थित सरैया बाजार में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान नाले के ऊपर बने तीन मकान और छह दुकानें ध्वस्त कर दी गईं।
लोगों ने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई बिना किसी पूर्व सूचना या नोटिस के करी गई है। उनका कहना है कि इस ठंड के मौसम में उनके पास रहने की कोई जगह नहीं बची है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
नगर निगम कर्मियों ने नाले के आसपास बने अन्य मकानों पर भी निशान लगाए हैं और उन्हें 15 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने का समय दिया है।
नगर निगम जोन-2 के जेई आकाशदीप सिंह ने बताया कि यह नाला करीब 50 साल पुराना है और कई जगह से क्षतिग्रस्त हो चुका था, जिससे इसके ढहने का खतरा था।
जेई ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे और कई बार चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं हटाया।
उन्होंने यह भी बताया कि नाले के आसपास बने अन्य मकानों पर लाल निशान लगाकर 15 दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।






