
संवाददाता
कानपुर। नरवल तहसील के सुंधैला ग्राम प्रधान राहुल कुमार नई दिल्ली स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में आयोजित ‘मॉडल यूथ ग्राम सभा कार्यशाला’ में शामिल हुए।
यह कार्यशाला पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में पंचायत प्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ग्राम विकास में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
राहुल कुमार का इस राष्ट्रीय स्तर की पहल में चयन सरसौल ब्लॉक क्षेत्र के लिए गर्व का विषय माना जा रहा है। स्थानीय निवासी संदीप सिंह ने कहा कि यह पूरे क्षेत्र के लिए उपलब्धि है, जिससे गांव के युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी।
ग्राम पंचायत सचिव शिवानी पांडेय ने पुष्टि की है कि राहुल कुमार को कार्यशाला में शामिल होने के लिए आधिकारिक आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ था।
गौरतलब है कि इससे पहले राहुल कुमार बेंगलुरु में आयोजित सात दिवसीय एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में भी शामिल हो चुके हैं।






