
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों के तहत घाटमपुर के उपजिलाधिकारी अविचल प्रताप सिंह ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतारा का औचक निरीक्षण किया। मुख्य हाईवे पर घने कोहरे में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए यह निरीक्षण किया गया।
घाटमपुर एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्थाओं, डॉक्टरों की तैनाती और उपलब्ध मेडिकल सुविधाओं का जायजा लिया गया। उन्हें इमरजेंसी में डॉक्टर ड्यूटी पर तैनात मिले।
एसडीएम ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को तत्काल और बेहतर उपचार उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने ने कहा कि अत्यधिक कोहरे के कारण हाईवे पर दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सीएचसी पतारा को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रखा जाए। इमरजेंसी वार्ड, एंबुलेंस सेवा और मेडिकल स्टाफ हर समय तैयार रहे, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित राहत दी जा सके।
कानपुर सागर मुख्य हाईवे पर स्थित होने के कारण सीएचसी पतारा को प्रशासन ने बेहद संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्वास्थ्य केंद्र बताया। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा से जुड़ी इस व्यवस्था में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा।
निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के इलाज की प्रक्रिया और आपातकालीन रिस्पॉन्स सिस्टम की भी समीक्षा की गई। एसडीएम ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि सर्दी और कोहरे के इस मौसम में सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी रखें।






