
संवाददाता
कानपुर। कैबिनेट मंत्री राकेश सचान की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए रविवार सुबह से ही वीवीआईपी के आने का सिलसिला जारी था। सीएसए यूनिवर्सिटी के हेलिपैड में सीएम योगी का हेलीकॉप्टर उतरा।
स्वागत में खड़ी मेयर प्रमिला पांडेय ने सिर झुकाकर सीएम का अभिनंदन किया। इसके अलावा साथ में खड़े विधायकों ने पैर छूकर सीएम से आशीर्वाद लिया। सीएम के साथ में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी रहे।
इनके अलावा सीएसए परिसर में बने दूसरे हेलीपैड में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हेलिकॉप्टर उतरा। भाजपा के नेताओं ने पूर्व राष्ट्रपति का स्वागत किया। शहर में उतरते ही उनका सभी से हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।
मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ने शहरवासियों को नए साल और मौनी अमावस्या की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद सीएम योगी और पूर्व राष्ट्रपति बिठूर स्थित कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हो गए। इनके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव समेत 10 से ज्यादा वीवीआईपी भी शहर पहुंचे हैं।
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी कानपुर आई हैं। वह सीएसए में समीक्षा बैठक करेंगी। समीक्षा बैठक में राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम. बोबडे भी रहेंगे। समीक्षा बैठक को लेकर सीएसए में तैयारियां तेज हैं। माना जा रहा है कि समीक्षा बैठक में कुछ ज्वलंत मुद्दों पर बात हो सकती है। बैठक को लेकर सीएसए के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली है।






